'मेरा अहम'

nitin sharma

nitin sharma

7 July 2018 · 1 min read

एक राजा को जब पता चला कि मेरे राज्य मे एक ऐसा व्यक्ति है जिसका सुबह-सुबह मुख देखने से दिन भर भोजन नही मिलता है।
सच्चाई जानने के इच्छा से उस ब्यक्ति को राजा ने अपने साथ सुलाया।
दुसरे दिन राजा की ब्यस्तता ऐसी बढ़ी कि राजा शाम तक भोजन नही कर सका ।
इस बात से क्रुद्ध होकर राजा ने उसे तत्काल फाॅसी की सज़ा का ऐलान कर दिया।
आखिरी इच्छा के अंतर्गत उस ब्यक्ति ने कहा - " राजन - मेरा मुँह देखने से आप को शाम तक भोजन नही मिला , किंतु आप का मुँह देखने से मुझे मौत मिलने वाली है।"
इतना सुनते ही लज्जित राजा को संत वाणी याद आ गई....
*बुरो जो देखण मै चल्यो , बुरो न मिल्यो कोय।*
*जो दिल ढूढ्यो आपणो , मुझ सो बुरो न कोय ।।*
कमियां अपने में ढूंढो, दूसरों में नहीं...

  Never miss a story from us, get weekly updates in your inbox.