A Burning Thought-Cleanliness

दोस्तों,
अक्सर हम लोग आपस मैं विदेशी शहरों जैसे, मलेशिया, बैंकॉक, दुबई, न्यूयॉर्क,थाइलेंड, इन्डोनेशिया, आदि देशों के बारे मै बहुत ब्याख्यान करते रहते है, और वहाँ की स्वच्छता, साफ-सफाई, टै्फिक व्यवस्था, रहन-सहन के अनगिनत उदाहरण पेश करते है, पर सोचनीय अवस्था ये है कि, हमारे देशवासी खुद अपनी गली, अपार्टमेंटस,शहर, देश का कितना ध्यान रखते है। विचारणीय आकलन है?
जहाँ चाहे चिप्स,नमकीन, मूँगफली, चाट के खाली दोंने,थैली को राह चलते फैंक देने मैं हम देशवासियों को जो सकून प्राप्त होता है, उसको व्याख्यान करना जरा मुश्किल है,फिर दोस्तों के ग्रुप मै बैंकाक,सिंगापुर की सफाई के पुल बाँधने मैं उन लोगों को काफी चाव़ आता है। आज हमारे देश के मंदिरों को ही देखिये,
कि लोग धर्म और आस्था के चलते वहाँ कितनी साफ सफाई का पालन करते है? जब तक भगवान की मूर्ति को उनके मुख पर प्रसाद को जोर से चिपका नहीं देते तब तक उनको लगता है, कि भगवान ने खाया ही नही,अरे कुछ विचार करो कि जो ईश्वर तुम्हें खुद खाने को देता है,तुम उसको क्या खिलाओगे?जगह जगह पानी की चिपचिप,बिखरा हुआ प्रसाद हमारे मंदिरों की शोभा नही बढा रहा, फिर विदेशों के मंदिरों की शान बढाने का कोई औचित्य ही नहीं रह जाता, अगर टैफिक व्यवस्था की ओर देखें तो,हमारे
शहर, की बसें तो महान है,उनको जितनी जल्दबाजी होती है बो शायद हमारे प्रधानमंत्री के काफिले को भी नही होती होगी,प्रतिस्पर्धा मै हाई स्पीड के साथ आगे निकलने की होड़,चाहे फिर उसके सामने पैदल यात्री, दुपहिया वाहन कोई भी चपेट मै आए उनकी सेहत को कोई फर्क नहीं पड़ता, और तो और उसमें बैठे यात्री तो इतने महान कार्य करते है,जैसे कि अगर उनके बच्चे को मूत्राशय के लिए जाना हो तो सबसे आसान तरीका चलती बस की खिडक़ी खोल कर बच्चे को बहीं से लटका कर कराने मै जो आंनद भूति प्राप्त होती है, फिर दुबई की रोड्स की तारीफ करना इन्हें अत्यंत शांति देता है।
आज आपको कितने अनगिनत युवा खुले आम बिना हैलमेट के दुपहिया वाहन चलाने मै अपनी शान समझते है, जिग् जैग् मोशन मै आधुनिक बाइक चलाना, पूरे टै्फिक कन्ट्रोल को झकझोर करके सबसे आगे निकलना जैसे उनका जन्मसिद्ध अधिकार होता है, टै्फिक की लाइट हरी होने से पहले ही, होर्न बजाकर 5 मिनट पहले ही बत्ती को पार कर जाना बो भी कानों मै ईअर फोन से बात करते हुए, गाने सुनते हुए उनके चरित्र मै चार चाँद लगाता है,फिर मलेशिया की रोड व्यवस्था की जमकर तारीफ करते है।
रोड साइड किनारे मूत्र त्याग करना, शौचालय को जाना हमारे शहर और देश मै आम है, जहाँ तहाँ पब्लिक शौचालय है भी, तो उनको पब्लिक यूज करने मै भी संकोच करे क्योंकि उनका ठेका तो जापानी तेल, स्तन बर्धक मसाज तेलों, सेक्स क्लीनिकों जवानी की गलतियों को दूर करने वाले ठेकेदारों ने कब्जा करके रखा है।
दोस्तौं फर्क सिर्फ मानसिकता, ऊँची सोच, का है।देश, शहर और समाज के लिए जो पहल हम लोगौं को खुद से करनी चाहिए वो हम लोग नहीं कर रहे है।सारे सुविचारों का हमारे मन और मस्तिष्क पर असर इसलिये नहीं होता क्योंकि हर किसी को लगता है,ये तो दूसरों के लिए है, देश, दुनिया मै बदलाव हमें ही लाना होगा, कोई दूसरा इंसान पहल नहीं करेगा, हम सब युवा शक्ति, युवतियों,बच्चों को अपने वतन के लिये क्या जिम्मेदारियां है,समझना होगा, बदलाव तभी सफल होगा, सिर्फ सोच को बदलना होगा,और पहल खुद से करनी होगी, फिर आपको भी अपने देश, शहर, गांव, समाज के लिये उतना ही फ़क्र होगा।
जितना हम आज विदेशी शहरों के लिये करते हैं।
दोस्तो कहावत है।
दुनिया को अक्सर वो लोग ही बदल कर जाते है,
जिन्हें दुनिया कुछ बदलने के लायक नहीं समझती है।
और द्रष्टि बदली जा सकती है, सृष्टि नहीं,
द्रष्टि बदले, सृष्टि बदली नजर आएगी।

  Never miss a story from us, get weekly updates in your inbox.